डेढ़ सौ से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा

एमएमएमयूटी में स्टार्ट अप इंडिया पर वर्कशाप

उप्र में स्टार्ट अप इंडिया यात्रा के जरिए भावी उद्यमियों को तैयार करने का रखा गया लक्ष्य

गोरखपुर (एसएनबी)। भारत सरकार एवं आइबी हब के संयुक्त तत्वावधान में एमएमएमयूटी के प्लेसमेंट सेल द्वारा स्टार्ट अप इंडिया यात्रा पर वर्कशाप आयोजित किया गया। कार्यशाला में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विविद्यालय सहित बाहर से आये लगभग 150 छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया।उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आदर्श योजनाओं में से एक है। उप्र में स्टार्ट अप इंडिया यात्रा के जरिए भावी उद्यमियों को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्कशाप का फोकस ‘‘आइडिया पिंिचंग रहा। इसमें भावी उद्यमियों ने अपने विचार रखे। यात्रा के तहत नये-नये विचार को आईआईटी कानपुर, आईआईटी बीएचयू, बिमटेक व आईबीहब के सहयोग से बढ़ावा दिया जाएगा। वर्कशाप में ‘‘नालेज बेस्ड सेशन’ में खेल के साथ छात्रों का ज्ञान वर्धन किया गया। ई ग्रोथ के संस्थापक अतुल पूरी ने बताया कि इस योजना के साथ आदर्श बिजनेस को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मौके पर डीन संकाय मामले प्रो. केजी उपाध्याय, प्लेसमेंट कोआर्डिनेटर राजन मिश्रा, वर्कशाप कोआर्डिनेटर डा. नागेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद थे। आयोजन में नीरज रावत व तन्मय कुमार का विशेष योगदान रहा।

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विविद्यालय में स्टार्ट अप इंडिया यात्रा में शामिल प्रतिभागी।